खाली पड़ी रही कुर्सियां तो सपा सांसद को हॉल में शुरू करना पड़ा धरना
नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद भगत सिंह के फोटो वीर सावरकर के नीचे लगे दिखाई दिए हैं।;
आगरा। विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन आज केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर होना बताए गए हैं। तेज बारिश की वजह से जब ज्यादा लोग नहीं आ पाए और कुर्सियां खाली पड़ी रही तो फिर स्मारक के हाॅल के भीतर सांसद और उनके समर्थकों को धरना शुरू करना पड़ा।
सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन आगरा में गांधी स्मारक पर अपना धरना शुरू किया है। सांसद और उनके तकरीबन ढाई सौ समर्थक इस धरने में शामिल हुए हैं।
इलाके में हो रही तेज बारिश की वजह से ज्यादा लोग धरने में नहीं जुट पाए थे, जिसके चलते खुले में कुर्सियां खाली पड़ी रही।
फिर गांधी स्मारक के हाॅल में सांसद रामजीलाल सुमन ने अपने समर्थकों के साथ धरना शुरू किया। यह धरना पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक पोस्टर में वीर सावरकर का फोटो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद भगत सिंह के ऊपर लगाए जाने के विरोध में शुरू किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जारी किए गए पोस्टर में विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर का फोटो सबसे ऊपर लगा हुआ है, जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद भगत सिंह के फोटो वीर सावरकर के नीचे लगे दिखाई दिए हैं।
इसका सपा सांसद रामजीलाल सुमन विरोध करते हुए कहा है कि महात्मा गांधी से ऊपर किसी का फोटो लगाना मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।