बस पलटने से दो महिलाओं की मौत

बैतूल मार्ग पर एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई

Update: 2021-03-12 05:22 GMT

छिंदवाड़ा । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज बैतूल मार्ग पर एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बैतूल मार्ग पर मैनीखापा ग्राम के समीप सुबह इंदौर से बालाघाट की ओर जा रही यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की घटनास्थल पर मौत हो गई। इस हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मृतक महिलाओं की अभी शिनाख्त नही हो सकी है। सभी घायलों को शासकीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। 

Tags:    

Similar News