वीडियो बनाकर वायरल की धमकी देने वाले दो आरोपी महानगर से गिरफ्तार

महानगर थाने पर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ युवक वीडियो काॅल कर युवती के माध्यम से अपने जाल में फंसाते हैं

Update: 2021-08-09 14:47 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने महानगर इलाके से वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम की मांग करने वाले दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 जून को महानगर थाने पर एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ युवक वीडियो काॅल कर युवती के माध्यम से अपने जाल में फंसाते हैं। ये लोग वीडियाें कालिंग के दौरान उसकी फोटो आपत्तिजनक वीडियो से अचैट कर मोटी रकम की मांग करते हैं। पैसा नहीं देने पर धमकी देते हैं कि यह वीडियों परिजनों को भेज देंगे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में महानगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने संयुक्त् रुप से कार्रवाई करते हुए आज चारबाग टैम्पो स्टेंड के पास से हमीरपुर निवासी मोहित सिंह और बांदा निवासी विवेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए लोगाें को अपने जाल में फंसाते हैं। इस काम में एक युवक की बहन भी इनकी मदद करती है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News