जिले में हुए एक्सिडेंट में महिला सहित दो की मौत- तीन सीरियस
हादसों में एक महिला तथा एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप घायल हुए हैं।
मिर्जापुर। जिले में गुरुवार को अलग-अलग हादसों में एक महिला तथा एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि पुत्र और भाई घायल हो गये। पुलिस के अनुसार चंदौली जिले के अलीनगर निवासी रेनू गुप्ता (35) इन दिनों अपने मायके इसी थाना क्षेत्र के समदपुर गांव में अपने भाई विजेन्द्र गुप्ता के साथ रह रही थी। गुरुवार सुबह अपने 12 साल के पुत्र छोटू को साथ लेकर अपने भाई के बाईक पर सवार होकर वाराणसी इलाज के लिए जा रही थी।
वाराणसी सोनभद्र राजमार्ग पर बाराडीह गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से धक्का दे दिया जिससे रेनू की मौत हो गई जबकि भाई विजेन्द्र और पुत्र छोटू घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य घटना कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकेरी बाजार की है। बताया गया कि मुकेरी बाजार में गुरुवार भोर में एक ट्रक खाद्यान्न उतार रहा था। एक बाईक सवार युवक असंतुलित हो पीछे से वाहन से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र के महुअरिया मोहल्ला निवासी संदीप (23) और उसका एक साथी बाईक से जा रहे थे। मुकरी बाजार में पहले से खड़ी ट्रक से टकरा गये जिसमें संदीप की मौत हो गई जबकि बाईक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप घायल हो गया है।