औचक निरीक्षण में SSP के सवालों का जवाब नहीं दे सके थानेदार सस्पेंड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा शुक्रवार की देर रात अचानक निरीक्षण के लिए सदर बाजार थाने पहुंच गए।

Update: 2025-11-15 05:40 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने सदर बाजार थाने का औचक निरीक्षण करने के बाद जब सवाल जवाब की झड़ी लगाई तो उसका मुकाबला नहीं कर सके थानेदार को सस्पेंड करने का फरमान सुनाया और विभागीय जांच सीओ के हवाले कर वापस लौट गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस बड़ी कार्यवाही से अब अन्य थानेदारों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा शुक्रवार की देर रात अचानक निरीक्षण के लिए सदर बाजार थाने पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को थाने में आया देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।


परिसर में घुसते ही लगे मिले गंदगी के अंबार को देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की त्यौरियां चढ़ गई, बैरक, मालखाना, मैस और दफ्तर का निरीक्षण करने के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाने की व्यवस्था से पूरी तरह से नाखुश दिखाई दिए।

उन्होंने साफ सफाई को लेकर जब सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ तो थानेदार मुनेश शर्मा कोई जवाब नहीं दे सके, इससे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अधिक नाराज हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पहुंचने से पहले की एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ नवीन शुक्ला भी थाने पहुंच गए थे, अभी वह दफ्तर में पहुंचे ही थे कि इसी बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गाड़ी थाने के गेट पर पहुंच गई।


गाड़ी से उतरते ही हुए गंदगी के दर्शन करते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जवाब नाराज हो गए। अचानक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानेदार से जब थाने के 10 हिस्ट्रीशीटरो के नाम पूछ डाले तो थानेदार एक का भी नाम नहीं बता सके।

थाने की व्यवस्था को देखकर पहले से ही खासे नाराज दिखाई दिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जाने से पहले थानेदार को सस्पेंड किया और सीओ सिविल लाइन को विभागीय जांच के आदेश दिए। फिलहाल थाने पर किसी अन्य की तैनाती नहीं की गई है।Full View

Similar News