आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर खुद को तुर्रम खां समझ रहे तीन गिरफ्तार

हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धामपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की डिमांड उठाई।

Update: 2024-01-26 10:25 GMT

बिजनौर। खुद को तुर्रम खान समझते हुए तीन लड़कों ने आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी और गाली गलौज के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही विहिप नेता की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर राम मंदिर और हिंदू धर्म को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी और गाली गलौज के साथ वीडियो के वायरल होते चारों तरफ हड़कंप मच गया।वीडियो वायरल होने पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी एडवोकेट की अगवाई में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धामपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की डिमांड उठाई।

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय में रहने वाले इरशाद पुत्र अब्दुल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने जब वीडियो बनाने वाले अपने दो अन्य साथियों के नाम बताएं तो पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए अजमल एवं भरे को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ धामपुर सर्वम सिंह का कहना है कि एक धर्म विशेष पर युवक द्वारा टिप्पणी करने और गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है

Tags:    

Similar News