होटल से निकल भागे एमएलए, पुलिस ने पीटा, वापिस जाना चाहते थे मुंबई

सियासी उठापटक को अंजाम देने वाले विधायकों में शामिल एक एमएलए जब वापस लौटकर मुंबई जाने की कोशिश कर रहे थे

Update: 2022-06-22 07:18 GMT

सूरत। महाराष्ट्र में चल रहीसियासी उठापटक को अंजाम देने वाले विधायकों में शामिल एक एमएलए जब वापस लौटकर मुंबई जाने की कोशिश कर रहे थे तो जानकारी पर पहुंची गुजरात पुलिस एमएलए को चौराहे से उठाकर वापिस होटल में ले गई और वहां पर एमएलए की पिटाई की गई। अब बंधक बनाकर एमएलए को गुवाहाटी ले जाया गया है।

बुधवार को सूरत शिवसेना के स्थानीय नेता परेश खेर ने मीडिया को बताया है कि शिवसेना के महाराष्ट्र के अकोला से विधायक नितिन देशमुख ली मेरिडियन होटल से निकलकर शहर के एक चौराहे पर पहुंच गए थे। जहां पर उन्होंने शिवसेना की स्थानीय इकाई के लोगों से वापस मुंबई जाने के लिए मदद मांगी। शिवसेना नेता परेश खेर का दावा है कि एमएलए की मदद की गुहार पर जिस समय तक हम लोग बताएं गए  चौराहे पर पहुंचे, उससे पहले ही गुजरात पुलिस मौके पर पहुंचकर बाहर निकलकर मुंबई जाने के लिये आये शिवसेना एमएलए को गुजरात पुलिस पकड़कर वापिस होटल में ले जा रही थी। उन्होंने बताया कि हम लोग भी पुलिस और एमएलए के पीछे पीछे चलते हुए होटल तक पहुंच गए लेकिन वहां पर हमें बाहर ही रोक दिया गया।

अब शिवसेना की ओर से दावा किया गया है कि होटल के भीतर पहुंचे नितिन देशमुख जब मुंबई जाने को लेकर हंगामा कर रहे थे तो पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें मुंबई जाने से रोके रखा। हंगामे के दौरान स्थानीय पुलिस और शिवसेना एमएलए के बीच हाथापाई भी हुई। जिसके बाद एमएलए को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि एमएलए नितिन देशमुख को होटल के भीतर अटैक आया है। लेकिन भाजपा के लोग एमएलए को बंधक बनाकर रखे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सेना के 9 विधायकों का अपहरण कर लिया गया है। वह सभी एमएलए वापिस मुंबई आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वापस लौटने नहीं दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News