4 लाख लेकर फुर्र हुए बदमाश, पुलिस में हड़कंप

बाईक की डिक्की में रखे चार लाख रुपयों से भरे थैले को लेकर बदमाश फुर्र हो गये।

Update: 2021-01-19 16:24 GMT

लखनऊ। बाईक की डिक्की में रखे चार लाख रुपयों से भरे थैले को लेकर बदमाश फुर्र हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों की शिनाख्त करते हुए उनकी तलाश तेजी से शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लखनऊ के काजीखेड़ा निवासी अंबर लाल ने आज थाना गोसाईगंज के अमेठी क्षेत्र में स्थित पीएनबी शाखा से चार लाख रुपये निकाले थे। बैंक से रुपये निकालने के बाद उन्होंने उक्त रुपये थैले में रखकर अपनी बाईक की डिक्की में रख दिये। इसके बाद वे अपने पुत्र राकेश के साथ बाईक पर बैठकर अपने घर के लिए चल दिये।

रास्ते में अमरलाल सब्जी खरीदने लगे तथा उनका पुत्र लघुशंका के लिए चला गया। इसी बीच कुछ युवक आये और बाईक की खुली डिक्की से 4 लाख रुपयों से भरा थैला लेकर रफू-चक्कर हो गये। सब्जी खरीदने के बाद जब अंबरलाल बाईक के पास आये, तो उन्होंने पुत्र को वहां नहीं देखा, तो उसे इधर-उधर देखने लगे। इसी बीच उनकी नजर बाईक की डिक्की पर पड़ी, तो उसमें रुपयों से भरा थैला न देखकर उनके पैरों तले की जमीन सरक गई।

उन्होंने शोर-शराबा किया, तो उनका पुत्र भी वहां आ गया। रुपयों से भरा थैला गायब देखकर पिता-पुत्र दोनों की हालत पतली हो गई। आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये। मामले की जानकारी पाकर अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चंद रावत, सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज प्रवीण मलिक भी तुरंत मौके पर पहुंच गये और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के पुलिस को आदेश दिये। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दो युवक रुपये निकालते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जायेगा और उनसे रुपयों की बरामदगी भी की जायेगी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।



 


Tags:    

Similar News