सांसदी की हनक नहीं आई काम- भाजपा नेता ने किया ऐसा काम कटा चालान

BJP के पूर्व अध्यक्ष की सांसदी की हनक को दरकिनार करते हुए पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने और कई अन्य वजह से उनका चालान काटा।

Update: 2022-08-04 06:34 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी की सांसदी की हनक को दरकिनार करते हुए दिल्ली पुलिस ने हेलमेट नहीं लगाने और कई अन्य वजह से उनका हजारों रुपए का चालान काट दिया है। जिससे सांसद को बाइक रैली के जरिए अपनी नेतागिरी चमकाने में जोरदार झटका झेलने को मजबूर होना पड़ा है।

दरअसल राजधानी दिल्ली में बीते दिन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा बाइक रैली निकालकर देशवासियों के भीतर देशभक्ति का जज्बा उत्पन्न करने का प्रयास किया था। इस बाइक रैली को बाकायदा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। देशभक्ति को पुख्ता करने के लिए निकाली गई इस बाइक रैली में भाजपा अन्य सांसदों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद तथा अभिनेता मनोज तिवारी भी पूरे जोशो खरोश के साथ शामिल हुए थे। लेकिन सांसदी की हनक में मनोज तिवारी यातायात के नियमों को ही भूल गए और गले में केसरिया पटका डालकर रैली में शामिल होने के लिए बाइक लेकर पहुंच गए।

राजधानी दिल्ली के विभिन्न स्थानों से होते हुए गुजरी रैली में बाइक पर बैठे सांसद को जब दिल्ली की यातायात पुलिस ने बगैर हेलमेट लगाए देखा तो सांसद को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा सांसद मनोज तिवारी का 21000 रूपये का चालान काटकर उन्हें भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से भेजी गई चालान चिट में भाजपा सांसद मनोज तिवारी के ऊपर हेलमेट नहीं लगाने, लाइसेंस नहीं होने, पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं होने के अलावा एचएसआरपी प्लेट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं वाहन के मालिक पर भी दिल्ली पुलिस की ओर से पीयूसी एवं एचएसआरपी उल्लंघन के लिए 20000 का चालान किया गया है। इस तरह से भाजपा सांसद को बैठे-बिठाए 41000 रूपये की चपत लग गई है।

Tags:    

Similar News