SSP संजय के दरबार में पहुंचा लेनदेन का मामला - तत्काल हुआ समाधान

मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ऋषिपाल द्वारा शिकायत करने के बाद तत्काल उसके पैसे वापस दिलाते हुए समाधान कराया जिससे एसएसपी की तारीफ हो रही है

Update: 2025-12-21 06:04 GMT

मुजफ्फरनगर। संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक व्यक्ति को उसके खाते से रिश्तेदार द्वारा ट्रांसफर किए गए पैसे वापस कराए। लंबे समय बाद वापस मिले पैसे पाकर अत्यंत प्रसन्न और संतुष्ट दिखाई दिए व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और पुलिस का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील में शनिवार को आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जनसुनवाई के दौरान थाना बुढाना क्षेत्र के गांव बिटावदा के रहने वाले ऋषिपाल पुत्र सुखबीर ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे एक रिश्तेदार द्वारा मेरे फोन से कुछ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे, जिन्हें बार-बार मांगने के बावजूद भी वापस नहीं किया जा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इसका संज्ञान लेते हुए थाना बुढाना पुलिस की टीम गठित कर उक्त प्रकरण के तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई टीम ने तुरंत संबंधित व्यक्ति को मौके पर तलब किया तथा दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता की व तथ्यों को भली-भांति समझा।

जिस पर विपक्षी व्यक्ति द्वारा उसी समय ऋषि पाल के समस्त रुपये आवेदक के खाते में वापस कर दिए गए। अपने रुपये वापस पाकर ऋषि पाल अत्यंत प्रसन्न एवं संतुष्ट दिखाई दिया तथा उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा एवं मुजफ्फरनगर पुलिस का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई यह कार्यवाही पुलिस की संवेदनशीलता, त्वरित निर्णय क्षमता एवं जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जनसुनवाई के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना मुजफ्फरनगर पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से जनमानस से अपील करते हुए है कहा है कि किसी भी समस्या या शिकायत के समाधान हेतु निर्भय होकर पुलिस से संपर्क करें, पुलिस सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर है।


Full View


Tags:    

Similar News