मंत्री का आरोप- AAP का दफ्तर चारों तरफ से सील- इलेक्शन में व्यवधान

दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यवधान डालने का काम कर रही है।;

Update: 2024-03-23 09:41 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के दफ्तर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। जिससे पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को आगे नहीं बढ़ा सके।

शनिवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी की ओर से दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनकी पार्टी के दफ्तर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यवधान डालने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान किसी राष्ट्रीय पार्टी के दफ्तर में लोगों की एंट्री कैसे रोकी जा सकती है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि हम इस मामले को लेकर इलेक्शन कमीशन के पास जाएंगे और पार्टी के दफ्तर को सील किए जाने की शिकायत करेंगे।

Tags:    

Similar News