महादेव बेटिंग एप मामला- एक्टर साहिल खान गिरफ्तार

मुंबई एसआईटी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दबिश देते हुए एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2024-04-28 06:39 GMT

रायपुर। मुंबई एसआईटी टीम ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दबिश देते हुए महादेव बेटिंग एप मामले में एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया है। मुंबई हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल खान की जगदलपुर से अरेस्टिंग की गई है।

रविवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम ने महादेव सटटा एप मामले में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दबिश देते हुए एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई एसआईटी द्वारा अरेस्ट किए गए एक्टर साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग एप को प्रमोट करने का आरोप है।

मुंबई की माटुंगा पुलिस द्वारा की गई महादेव एट बेटिंग एप केस की जांच के दौरान साहिल खान का नाम सामने आया था, जिसके बाद एसआईटी द्वारा हाल ही में पिछले दिनों साहिल खान से पूछताछ की गई थी।

शनिवार को मुंबई हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सक्रिय हुई मुंबई एसआईटी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दबिश देते हुए एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News