गुडवर्क- पुलिस ने पकडे 16 वांछित समेत 30 आरोपी

पुलिस ने 24 घंटे के दौरान 16 वांछितों एवं पांच जुआरियो समेत 30 आराेपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

Update: 2021-06-24 14:02 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे के दौरान 16 वांछितों एवं पांच जुआरियो समेत 30 आराेपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया इन्दिरानगर पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये के जेवरात और अन्य सामान बरामद किया। तलकटोरा पुलिस ने एक वांछित के अलावा विभूतिखण्ड इलाके से ऑनलाइन ठगी करने वाले झारखड़ के रहने वाले दो जालसाजो को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि कल रात कृष्णानगर, मडियांव, गुड़म्बा,ठाकुरगंज, मानकनगर, गोसाइगंज और बंथरा इलाके से 13 वांछितों के अलावा बाजार खाला ,वजीरगंज और पीजीआई से एक-एक वांछित को गिरफ्तार किया गया। मोहनलालगंज और बंथरा पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर से अधिक शराब बरामद की।

प्रवक्ता ने बताया कि चौक इलाके से पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी आदि बरामद की। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News