दिल्ली पुलिस को मिले नए कमिश्नर- संजय अरोड़ा संभालेंगे कमान

गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली को अब नया कमिश्नर दिया जा रहा है। आईपीएस संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया कमिश्नर नियुक्त किया।

Update: 2022-07-31 09:56 GMT

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय द्वारा राजधानी पुलिस को अब नया कमिश्नर दिया जा रहा है। आईपीएस संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

रविवार को वर्ष 1988 बैच के तमिलनाडु काडर के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर की कमान सौंपी गई है। अभी तक आईटीबीपी में डीजी का पद संभाले आईपीएस अफसर संजय अरोड़ा 1 अगस्त को अपना पदभार संभालेंगे। नए कमिश्नर आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना की जगह अब राजधानी को कानून व्यवस्था के संबंध में अपनी सेवाएं देंगे।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा 1 अगस्त को पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की जगह लेंगे। आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस के 25 में कमिश्नर होंगे।

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश से कुछ समय पूर्व दिल्ली पुलिस के अफसर सेवानिर्वत्त हो रहे पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के फेयरवेल की तैयारियों में जुट गए थे। आज शाम 4.00 बजे किंग्सवे कैंप स्थित पुलिस लाइन में उनका फेयरवेल परेड होगा।

Tags:    

Similar News