साइबर ठगों ने फिर दिखाएं अपने हाथ-साइबिल हेल्प सेंटर ने लगाया अड़ंगा

जैसे ही सुनील तोमर ने लिंक पर राइट किया, वैसे ही उसके खाते से 49 हजार रुपए की भारी धनराशि साइबर ठग

Update: 2021-10-29 14:00 GMT

मुजफ्फरनगर। साइबर ठग ने पैसों का लालच देते हुए लिंक के माध्यम से एक व्यक्ति के खाते से अपने अकाउंट में 49 हजार रुपए स्थानांतरित करा लिए। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर कार्यवाही की गुहार लगाई। जिसके चलते की गई कार्यवाही के तहत पीड़ित के खाते में काफी सारी धनराशि वापस करा दी गई है।

थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी सुनील तोमर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने पैसों का लालच देते हुए एक लिंक भेज दिया। जैसे ही सुनील तोमर ने लिंक पर राइट किया, वैसे ही उसके खाते से 49 हजार रुपए की भारी धनराशि साइबर ठग के खाते में स्थानांतरित हो गई। सुनील तोमर के मोबाइल पर जब पैसे स्थानांतरित हो जाने का मैसेज आया तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। सुनील तोमर ने तुरंत साइबर हेल्प सेंटर पहुंचते हुए प्रभारी को मामले की जानकारी दी। साइबर ठगी की खबर मिलते ही साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बैलेंस जीरो वॉलेट को इस फ्रॉड से अवगत कराया, जिसके चलते कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के उपरांत 38 हजार 7 सौ रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में वापिस करा दी गई है। साइबर हेल्प सेंटर अब बाकी बची धनराशि की वापसी के प्रयास जारी रखे हुए हैं। साइबर ठगी का शिकार हुए सुनील तोमर ने साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी द्वारा की गई तत्कालिक कार्यवाही के लिए उनका आभार जताया है।



Tags:    

Similar News