बाईक चोर गैंग का पर्दाफाश- चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को बाइक चोरी के इस मामले की जानकारी दी।
उमरिया। सब्जी लेने के लिए बाजार में गए युवक की बाइक चोरी करके फरार हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके पुलिस के 24 घंटे के भीतर की मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों बदमाश जेल भेज दिए हैं।
थाना पाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 दफाई का रहने वाला राजू कोल 6 मार्च को सब्जी लेने के लिए बुधवारी बाजार में गया था। बाइक पर सवार होकर सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे राजू ने अपनी बाइक को सड़क किनारे बूढी माता मंदिर के पास खड़ी कर दिया था। सब्जी खरीदने के बाद जब वह वापस लौटा तो चोर उसकी बाइक पर हाथ साफ करते हुए वहां से फरार हो चुके थे। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को बाइक चोरी के इस मामले की जानकारी दी।
एफआईआर दर्ज करने के बाद बाइक बरामदगी के प्रयासों में लगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नौरोजाबाद के रहने वाले राहुल केवट उर्फ बकरा और कुलदीप गोस्वामी तथा पाली के रहने वाले पीयूष द्विवेदी को दबोचा। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी हुई राजू की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। बाइक चोर गिरोह का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदनलाल मरावी, महेश मिश्रा, यशवंत सिंह, नरेंद्र मार्को अनिल पटेल और प्रमोद पटेल की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश