SSP की बड़ी कार्यवाही- बिना अनुमति दबिश देने गए SSI सस्पेंड

एक मामले में एसएसआई बिना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुमति के हरियाणा में दबिश देने के लिए पहुंच गए थे।

Update: 2024-04-27 10:04 GMT

सहारनपुर। विभागीय नियमों की अनदेखी करके बिना अनुमति दबिश डालने वाले वरिष्ठ उप निरीक्षक को एसएसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। एक मामले में एसएसआई बिना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुमति के हरियाणा में दबिश देने के लिए पहुंच गए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से नियमों की अवहेलना को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत जनपद की बेहट कोतवाली पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक मेंहर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

वरिष्ठ अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया है कि बेहट थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक मेहर सिंह द्वारा एक मामले की विवेचना की जा रही थी। इस मामले में नामजद किए गए आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं।

लेकिन वरिष्ठ उप निरीक्षक मेहर सिंह उनकी अनुमति के बगैर ही हरियाणा में दबिश देने के लिए पहुंच गए थे। लेकिन आरोपी उनके हाथ नहीं लग सके। इस संबंध में जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसएसआई से बिना अनुमति दबिश देने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसी के चलते वरिष्ठ अधीक्षक द्वारा एसएसआई मेहर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News