बसंती से नाराज वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा- उतरा नशा तो पुलिस ने खिलाई..

नौटंकी कर रहे वीरू का जब नशा उतरा तो नीचे उतरकर आए वीरू को पुलिस ने हवालात के भीतर की सैर करा दी।

Update: 2023-03-11 09:55 GMT

देहरादून। पत्नी के साथ हुए विवाद से आहत हुआ पति शोले के वीरू की तरह ओवरहेड टैंक यानी पानी की टंकी पर चढ़ गया। जोर-जोर से पानी की टंकी पर चिल्ला रहे युवक को उतारने की पुलिस ने हर संभव कोशिश की। तकरीबन 3 घंटे तक पानी की टंकी पर नौटंकी कर रहे वीरू का जब नशा उतरा तो नीचे उतरकर आए वीरू को पुलिस ने हवालात के भीतर की सैर करा दी।

दरअसल डालनवाला थाना क्षेत्र के नालापानी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। वह अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ उसके संबंध होने का आरोप लगा रहा था। इसी बीच पत्नी के साथ कहासुनी करते हुए पत्नी शोले के वीरू की तरह नालापानी में बने ओवरहेड टैंक के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान उसने पत्नी से नाराज होने के बाद शराब के पैग भी अपने हलक के नीचे उतार लिए थे। दारू ने जब अपना असर दिखाया तो पानी की टंकी पर चढ़ा वीरू जोर जोर से चिल्लाने लगा। मामले की जानकारी पाकर इंस्पेक्टर नंदकिशोर भटट अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और पानी की टंकी पर चढ़े वीरू को समझा-बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया।

लेकिन उसने किसी भी तरह की मान मनोव्वल पर ध्यान नहीं दिया। इस बीच उस व्यक्ति को भी मौके पर बुला लिया गया जिसके साथ वह अपनी पत्नी के साथ संबंध होना बता रहा था। पुलिस ने उसे भी डांट लगाई लेकिन वीरू फिर भी पानी की टंकी पर ही चढ़ा रहा। तकरीबन 2 घंटे बाद एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। एसडीआरएफ के कर्मी जैसे ही टंकी पर चढ़ने लगे, उस समय तक वीरू का भी नशा उतर गया। लिहाजा वह खुद नीचे उतरकर आ गया। नीचे घेरा बनाए खड़ी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और थाने की हवालात में ले जाकर डाल दिया।

Tags:    

Similar News