रामपुर पुलिस ने किया 90 हजार की लूट का खुलासा

जनपद रामपुर के गंज कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी से दिनदहाड़े 90 हजार की लूट करने वालों का खुलासा हो गया है। इस लूट को बीकॉम के छात्रों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करके दोनों को जेल भेज दिया गया।

Update: 2017-09-23 15:55 GMT
जनपद रामपुर  के गंज कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी से दिनदहाड़े 90 हजार की लूट करने वालों का खुलासा हो गया है। इस लूट को बीकॉम के छात्रों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करके दोनों को जेल भेज दिया गया। 
रामपुर के पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने बताया कि शौकत अली रोड ईदगाह गेट के पास निवासी खुशहाल पुत्र शाहिद खां और यहीं का अमान दोनो दोस्त हैं। दोनों दोस्त महंगा मोबाइल लेना चाहते थे। इसके लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इतने पैसे घर से भी नहीं मिल पा रहे थे। इसलिए दोनो ने मिलकर लूट का प्लान तैयार कर लिया और घर के पास ही एक्सिस बैंक में शिकार का तलाश करने लगे। शहर  के मुहल्ला घेर शाह मोहम्मद खां निवासी फहीम पुत्र शमशुल हक ने बैंक से करीब 90 हजार रुपये निकाले थे। वह रकम लेकर बिलासपुर गेट की ओर जा रहे थे, जहां उनकी खाद-बीज की दुकान है। फहीम के पीछे दोनो छात्र पल्सर बाइक से लग गए और पीछा करने लगे। पहाड़ी गेट के पास उन्होंने फहीम को ओवरटेक कर रोका और सूजा मारकर घायल कर दिया। एक ही झटके में दोनो ने उसे पैसे लूट लिए और फरार हो गए। 
पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने घटना का खुलासा किए जाने के निर्देश दिए थे। गंज कोतवाल अनिल वर्मा नैनीताल हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए छात्रों को रोका गया, लेकिन वे भागने लगे। जिनका पीछाकर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनो ने लूट की घटना को स्वीकार कर लिया। दोनो को अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Similar News