राष्ट्रीय महिला पहलवान और परिवार पर दिनदहाड़े बरसी गोलियां

महिला पहलवान की मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें रोहतक स्थित पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है।

Update: 2021-11-10 13:46 GMT

सोनीपत। राष्ट्रीय महिला पहलवान निशा दहिया और उनके परिवार के ऊपर दिनदहाड़े बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने खिलाड़ी निशा पहलवान, उसके भाई और मां के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में महिला पहलवान निशा दहिया और उनके भाई सूरज की मौके पर ही मौत हो गई है। महिला पहलवान की मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें रोहतक स्थित पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है।

बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में नेशनल महिला पहलवान और उनके परिवारजनों के ऊपर बदमाशों द्वारा दिन दहाडे हमला बोल दिया गया। इस दौरान महिला पहलवान और उसके भाई तथा मां के ऊपर हमलावरों की ओर से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई है। हमलावरों की ओर से इस वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब सोनीपत के हलालपुर में स्थित पहलवान सुशील कुमार के नाम से चल रहे अकैडमी में महिला पहलवान अपने परिजनों के साथ मौजूद थी। फिलहाल हमलावरों के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। इस हमले में महिला पहलवान निशा दहिया और उसके भाई सूरज दहिया की मौके पर ही मौत हो जाना बताई जा रही है। महिला पहलवान की मां धनपति की हालत गंभीर बताई गई है। जिसके चलते उन्हें रोहतक स्थित पीजीआई रेफर कर दिया गया है। महिला पहलवान की दिनदहाड़े हत्या किए जाने के बाद गांव का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया। दिन दहाडे महिला पहलवान और उसके भाई की हत्या से नाराज हुए ग्रामीणों ने सुशील कुमार अकैडमी को आग के हवाले कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंची है।

Tags:    

Similar News