चलती वैन में गैंग रेप कर महिला को सड़क पर फेंका- चेहरे पर आए 12 टांके

चलती वैन में गैंग रेप कर महिला को सड़क पर फेंका- चेहरे पर आए 12 टांके ,लिफ्ट के बहाने ईको वैन में बैठाई गई 28 वर्षीय महिला के साथ दो लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया। तकरीबन 3 घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाते रहे युवक महिला को चलती गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए

Update: 2025-12-31 08:36 GMT

फरीदाबाद। लिफ्ट के बहाने ईको वैन में बैठाई गई 28 वर्षीय महिला के साथ दो लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया। तकरीबन 3 घंटे तक शहर की सड़कों पर घुमाते रहे युवक महिला को चलती गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए। महिला के चेहरे और सिर पर लगी चोट की वजह से उसे निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्यवाही कर दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया है।

फरीदाबाद के कल्याणपुरी इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय महिला सोमवार को अपनी बहन को दोस्त के घर जाने की बात बात कर गई थी। दोस्त के घर से निकलने में महिला को देर हो गई। आधी रात के करीब तकरीबन 12:00 बजे दो नंबर चौक से कल्याणपुरी चौक जाने वाली सवारी जब महिला ढूंढ रही थी तो उसने ईको वैन सवार लोगों से लिफ्ट ली, जिसमें दो युवक सवार थे। पीड़िता की बहन का आरोप है कि दोनों युवक उसकी बहन को कल्याणपुरी चौक के बजाय गुरुग्राम रोड की तरफ ले गए और हनुमान मंदिर से भी आगे ले जाकर उसे तकरीबन 3 घंटे तक वन में कैद कर सड़क पर घुमाते रहे। इस दौरान दोनों व्यक्तियों ने उसके साथ रेप किया। महिला ने विरोध किया तो उसकी आवाज गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाई क्योंकि सड़क सुनसान पड़ी हुई थी। मंगलवार की सवेरे तकरीबन 3:00 बजे आरोपी महिला को राजा चौक स्थित मुल्ला होटल के पास चलती वैन से फेंक कर फरार हो गए।

सड़क पर गिरने से महिला के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई। इस दौरान महिला ने अपनी बहन को कई मर्तबा फोन किया, जब बहन ने देखा तो वह बातचीत कर मौके पर पहुंची और लहूलुहान बहन को अस्पताल में एडमिट कराया। कोतवाली पहुंची बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने अभी तक इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। थाना इंचार्ज श्री भगवान का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, महिला की हालत अभी स्थिर बनी हुई है और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी पुलिस द्वारा बरामद 

Tags:    

Similar News