जुम्मे की नमाज के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन
सरकार की ओर से लाया जा रहा वक्फ संशोधन बिल नहीं है बल्कि वक्फ की बर्बादी का बिल है।;
लखनऊ। रमजान के पहले जुम्मे की नमाज के बाद बड़ा इमामबाड़ा स्थित आशिफी मस्जिद में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ मुसलमानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के चलते मस्जिदों के बाहर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद में शिया धर्म समुदाय के मौलाना कल्बे जवाद ने नमाजियों एवं रोजेदारों को जुम्मे की नमाज अदा कराई।
इस दौरान मौलाना ने कहा कि सरकार की ओर से लाये जा रहे वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगों के अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके बाद नमाज पढ़ने आए नमाजियों एवं रोजेदारों के साथ मिलकर मौलाना कल्बे जव्वाद ने नारा लगाया कि वह बिल नहीं यह सांप का बिल है।
मौलाना ने कहा कि हुसैनाबाद ट्रस्ट जिला अधिकारियों की निगरानी में है, वह बेईमानी कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से लाया जा रहा वक्फ संशोधन बिल नहीं है बल्कि वक्फ की बर्बादी का बिल है।