पौधा लगाकर पीएम ने शुरू किया एक पेड़ मां के नाम अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण करते हुए देशभर में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है।

Update: 2024-06-05 07:51 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण करते हुए देशभर में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है।

बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पहुंचे और वहां पर पौधा रोपण करने के साथ ही देश भर में उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए पौधा रोपण के अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ 36 का आंकड़ा रखने वाले लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना आदि भी उनके साथ मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि आज संसार भर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर किए जाने वाले पौधा रोपण की देखभाल महत्वपूर्ण रहने वाली है। क्योंकि आमतौर पर माननीयों द्वारा पौधा रोपण कर दिया जाता है लेकिन देखभाल के अभाव में वह वृक्ष बनने से पहले लकड़ी बनकर रह जाते हैं।

Tags:    

Similar News