वक़्फ़ मामले में मुस्लिमों को मिला ईसाई सांसदों का समर्थन - जानिए कैसे

वक़्फ़ विधायक लाने पर मुसलमानों के विरोध को अब देश के ईसाई सांसदों का समर्थन मिल गया है।;

Update: 2024-12-08 04:42 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा वक़्फ़ विधायक लाने पर मुसलमानों के विरोध को अब देश के ईसाई सांसदों का समर्थन मिल गया है। ईसाई सांसदों ने बैठक करके समर्थन देने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि वक्फ प्रॉपर्टी को लेकर केंद्र सरकार वक्फ विधायक लेकर आई थी, जिसका विपक्ष ने पुरजोर तरीके से विरोध किया था हालांकि बाद में केंद्र सरकार ने जेपीसी को बनाकर वक्फ विधेयक पर सहमति बनाने के लिए भी कोशिश की थी। वक्फ विधेयक को लेकर तमाम मुसलमान अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। अब वह वक्फ मामले को लेकर देश के ईसाई सांसदों ने मुसलमानो का समर्थन करने का ऐलान किया है।

बताया जाता है कि कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस आफ इंडिया (सीबीसीआई) जोकि ईसाइयों की भारत में सर्वोच्च संस्था है उसने 3 दिसंबर को देश भर के ईसाई सांसदों की बैठक बुलाई थी। बताया जाता है कि ईसाई सांसदों की इस बैठक में लगभग 20 ईसाई सांसदों ने हिस्सा लिया। जिसमें टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन, माकपा के सांसद जॉन ब्रिटास , कांग्रेस सांसद हिबी ईडन, डीन कुरियाकोस तथा इसके साथ ही केंद्र सरकार में राज्य मंत्री जॉर्ज कोरियन भी इस बैठक में शामिल रहे । बताया जाता है कि ईसाइयों की इस संस्था की बैठक की अध्यक्षता सीबीसीआई के अध्यक्ष बिशप एंड्रयूज ने की। इस बैठक में वक्फ बोर्ड के मसले पर मुसलमानो को समर्थन देने के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में ईसाई समुदाय और उसके अधिकारों का समर्थन, सुरक्षा करने में ईसाई सांसदों की भूमिका, ईसाई संस्थाओं को निशाना बनाने के लिए एफसीआरए का दुरुपयोग, ईसाइयों के खिलाफ बढ़ते हमले को लेकर भी चर्चा हुई।Full View

Tags:    

Similar News