PM की आलोचना करने वाला मालदीव आया घुटनों पर- बोला सॉरी, अब नहीं...

नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है।

Update: 2024-05-10 06:49 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद भारत की आलोचना करते हुए सुर्खियां बटोरने वाले मालदीव के विदेश मंत्री ने अब घुटनों पर आते हुए सॉरी बोलकर कहा है कि अब दोबारा से ऐसी गलती नहीं होगी।

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने प्रधानमंत्री की आलोचना करने और उसके बाद भारत से उनके देश के बिगड़े रिश्तो को लेकर बातचीत करते हुए साफ तौर पर कहा कि मालदीव की ओर से अब दोबारा से ऐसी गलती कभी नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइजजू भी जल्द ही भारत के दौरे पर पहुंचेंगे। विदेश मंत्री मूसा जमीर का यह रूप ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और मालदीव के बीच कई महीनो से तनाव की स्थिति बनी हुई है और मालदीव के विदेश मंत्री द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद मालदीव जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। जिसका सीधा असर मालदीव की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है।

Tags:    

Similar News