हापुड हादसे को लेकर CM योगी ने दिया आदेश- विशेषज्ञ करेंगे जांच

फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये हादसे की जांच विशेषज्ञों से कराने के निर्देश दिये हैं।;

Update: 2022-06-04 16:00 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये हादसे की जांच विशेषज्ञों से कराने के निर्देश दिये हैं।

सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मेरठ के मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक को मौके पर जाकर इन कार्यों का प्रभावी अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुर्घटना की जांच विशेषज्ञों से कराने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

गौरतलब है कि हापुड़ के धौलाना में इलेक्ट्रॉनिक समान बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लग जाने से आठ मजदूरों की जिन्दा जल जाने से मौत हो गई जबकि 15 लोग बुरी तरह झुलस गये।

वार्ता

Tags:    

Similar News