बोले अब्दुल सलाम- मुल्लाओं की बात नहीं सुने- PM से अच्छा नही कोई इंसान

जब तक आपने इस्लाम स्वीकार नहीं किया था उस समय तक आप भी काफी ही थे।;

Update: 2024-03-06 07:07 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर के उम्मीदवारों की 195 नाम की सूची में एकमात्र मुस्लिम कैंडिडेट अब्दुल सलाम ने कहा है कि मुसलमान को मुल्लाओं की बातों की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा अच्छा इंसान मैं नहीं देखा है। केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए अब्दुल सलाम ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे अत्यंत मंत्र मुक्त किया है।

केरल की चुनावी राजनीति से परिचित 71 साल के अब्दुल सलाम का कहना है कि प्रधानमंत्री एक ऐसे व्यक्ति है, जिन्होंने मुझे प्रभावित करते हुए मंत्र मुक्त कर दिया है। आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी के आसपास घूम रही है, यह उनकी शख्सियत, सोच, मिशन एवं काम करने की ताकत का ही नतीजा है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के भीतर सबको साथ लेकर चलने का भाव है, जिसके चलते वह पूरे देश को एक नजर से देखते हैं।

अब्दुल सलाम ने मुल्ला मौलवियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि स्थानीय मुल्लाओं की बातों की तरफ ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि यह काफिर है या वह काफिर? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर काफिर क्या होता है? जब तक आपने इस्लाम स्वीकार नहीं किया था उस समय तक आप भी काफी ही थे। इसलिए उन्हें काफिर ही रहने दे। अब्दुल सलाम ने कहा है कि असल काम मोदी की रोशनी में इस अज्ञानता को खत्म करना है।

Tags:    

Similar News