स्कूल के प्रांगण में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सदैव आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देने के साथ - साथ सभी को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।;

Update: 2024-12-06 11:56 GMT

शामली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित "जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी" का भव्य आयोजन सिल्वर बेल्स के प्रांगण में बडे हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच व दृष्टिकोण उत्पन्न करना,विज्ञान के विभिन्न पहुलओं का विश्लेषण करने हेतु एक अवसर/ मंच प्रदान करना, विद्यार्थियों के मध्य समाज में व्याप्त अंधविश्वासों, कुरीतियों, अवैज्ञानिक धारणाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषण करने हेतु अवसर प्रदान करना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व के प्रति जागरूक करने के साथ साथ विद्यार्थियों को समृद्ध बनाने हेतु ही जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी 2024" का भव्य आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत माध्यमिक एवं सी• बी• एस• ई• के लगभग 40 विद्यालयों से कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियो द्वारा लगभग 100 विज्ञान मॉडलो का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विनय कुमार तिवारी मुख्य विकास अधिकारी,विशिष्ट अतिथि जे• एस• शाक्य जिला विद्यालय निरीक्षक, विशिष्ट सहयोगी डॉ अमित मालिक प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज कंडेला, रेणु देवी समन्वयक, आदि के साथ साथ सिल्वर बेल्स प्रबंधन समिति,प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण कुमार गोयल, उप प्रधानाचार्या तूलिका गोयल व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे। सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होने वाले इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथियो द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सिल्वर बेल्स छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना गायन व गणेश वंदना पर एक शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ किया गया।

उसके बाद भिन्न भिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियो व उनके शिक्षकों ने अपने अपने मॉडलों को प्रस्तुत कर उनके बारे में अपने विचार रखते हुए उन्हें परिभाषित किया। जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में कुछ मुख्य विषयों जैसे- ड्रोन टेक्नोलॉजी, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, सेंसर टेक्नोलॉजी, बायो एनर्जी,आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग , इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन, चार्जिंग स्टेशन आदि विषयों की प्रधानता रही। इस भव्य कार्यक्रम में सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल शामली। सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली।हिंदू कन्या इंटर कॉलेज शामली। देवी उमरा कौर इंटर कॉलेज बनत,शामली। जैन कन्या इंटर कॉलेज शामली आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।जिसमें भिन्न-भिन्न विद्यालयों से आए छात्रो के साथ उनके शिक्षकों का भी योगदान रहा।प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियो में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार एवं दो सांत्वना पुरस्कार देने हेतु चयनित किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयनित विजेता को क्रमशः रू•- 5,000/-. रू•- 3,000/-, रू•- 2,000/- एवं दो सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को रू•-1,000/- का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।प्रतियोगिता में विजेता छात्र -1. सौम्यता मित्तल व युवराज रोहल, सिल्वर Bells शामली। 2.पलक व राधिका, स्कॉटिश शामली। 3 रहमान, आरएसएस इंटर कॉलेज। सांत्वना पुरस्कार 1. गीत तोमर व ईशा शर्मा, वेदान्तम, 2. अभिनव, सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली। अंत में मुख्य अतिथि गण व प्रबंधन समिति ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत (मेडल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह) प्रदान कर अपने विचारों से सभी विजेताओ व प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सदैव आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देने के साथ - साथ सभी को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।Full View

Tags:    

Similar News