इस बैंक को मिला 'भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक' का पुरस्कार

बैंक को यूरोमनी अवार्ड्स फॉर एक्सिलेंस 2021 में लगातार तीसरे वर्ष ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक’ चुना गया है।

Update: 2021-07-15 12:17 GMT

नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को यूरोमनी अवार्ड्स फॉर एक्सिलेंस 2021 में लगातार तीसरे वर्ष 'भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक' चुना गया है।

बैंक ने आज यहां जारी बयान एक बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि यूरोमनी ने अपने संपादकीय में लिखा, ''एचडीएफसी बैंक ने दशकों से शानदार वृद्धि करते हुए बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और क्रेडिट के मामले में कभी गलत कदम नहीं उठाया। इन कौशलों की महामारी के दौरान कड़ी परीक्षा हुई, जिसकी भारत में अनेक लहर चलीं और सबसे खराब स्थिति मई में देखने को मिली।''

ग्लोबल फाईनेंशल पब्लिशिंग उद्योग में अपनी तरह का यह प्रथम अवार्ड 1992 में शुरू किया गया। ये अवार्ड बाजार अंश एवं कस्टमर सैटिस्फैक्शन के आंकड़ों की वर्षभर चलने वाली मॉनिटरिंग पर आधारित हैं, जिन्हें उद्योग में यूरोमनी के अग्रणी सर्वे द्वारा संकलित किया जाता है। इसमें यूरोमनी की संपादकीय टीम द्वारा समीक्षा की गहन व त्रैमासिक प्रक्रिया का सहयोग मिलता है और चयनित प्रत्याशियों के फेस-टू-फेस इंटरव्यू के साथ इसका समापन होता है।

वार्ता

Tags:    

Similar News