बरसात के पानी में सेल्फी के शौक ने ले ली युवक की जान

सेल्फी लेने के चक्कर में पुल प्रहलादपुर अंडरपास में भरे बरसात के पानी में डूबने से एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।

Update: 2021-07-19 11:47 GMT

नई दिल्ली। सेल्फी लेने के चक्कर में पुल प्रहलादपुर अंडरपास में भरे बरसात के पानी में डूबने से एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को गोताखोरों की सहायता से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

सोमवार की सवेरे पुल प्रहलादपुर अंडरपास के नीचे बरसात का पानी जमा हो गया। इसी बीच थाना पुल प्रहलादपुर पुलिस को अंडरपास में भरे पानी में एक युवक के डूब जाने की सूचना प्राप्त हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड और गोताखोरों को बुलाया, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी युवक को बचाया नहीं जा सका। बाद में गोताखोर युवक के शव को निकालकर बाहर लाएं, जिसकी पहचान 27 वर्षीय रवि चैटाला पुत्र रामकिशन निवासी गौतमपुरी जैतपुर दिल्ली के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजने के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि रवि सेल्फी लेने के लिए अंडर पास में भरे गहरे पानी में चला गया था। जिसके चलते वह पानी के बहाव को सहन नहीं कर सका और उसके भीतर ही समा गया। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार की सुबह भारी बारिश होने से आईटीओ और पुल प्रहलादपुर समेत अन्य कई मार्गों पर भारी जलभराव हो गया है। जिसकी वजह से यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण रिंग रोड, प्रगति मैदान, पालम और रोहतक रोड पर भी पानी भर गया है। पुल प्रहलादपुर अंडरपास की तरफ से तो यातायात को मोड़ना पड़ा है।

Tags:    

Similar News