दिल्ली HC में बम है, नमाज के बाद होगा ब्लॉस्ट- कोर्ट परिसर कराया खाली

सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हाई कोर्ट पहुंचकर परिसर को खाली करा दिया है।

Update: 2025-09-12 07:38 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के हाईकोर्ट में आज मिले ईमेल संदेश के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। धमकी भरे संदेश में दावा किया गया है कि कोर्ट परिसर विशेष कर जजों के चेंबर एवं अन्य हिस्सों में तीन विस्फोटक रखे गए हैं। दोपहर की नमाज के बाद इनमें ब्लास्ट हो सकता है। इस खबर के बाद हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हाई कोर्ट पहुंचकर परिसर को खाली करा दिया है।

शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को एक ईमेल संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा गया है कि आज दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद जजों के चेंबर में रखे गए विस्फोटकों में ब्लास्ट हो जाएगा।


इस ईमेल की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट परिसर को खाली करा दिया है।

वकीलों और जजों को हाई कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया गया है। मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियां हाई कोर्ट परिसर की सघनता के साथ तलाशी लेने में जुटी हुई है।


उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में हाल ही के महीनों में स्कूलों कालेजों तथा अन्य संस्थाओं को बम की धमकी वाले ईमेल मिलने की घटनाएं बढ़ी है।

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे जो की गई जांच के बाद फर्जी साबित हुए थे।Full View

Tags:    

Similar News