स्कूल में हुआ बम धमाका-2 राज्यों की सीमा पर बढ़ा तनाव
धमाके की चपेट में आकर स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन किसी जनहानि के होने की खबर नहीं है।
नई दिल्ली। असम और मिजोरम के बीच चले आ रहे सीमा विवाद के दौरान हैलाकैंडी जनपद के स्कूल में बम धमाका होने के बाद दोनों राज्यों के बीच फिर से तनातनी बढ़ने की खबर मिल रही है। धमाके की चपेट में आकर स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन किसी जनहानि के होने की खबर नहीं है।
शनिवार को असम के सीमावर्ती हेलाकैंडी जनपद के स्कूल में बम धमाका होने की पुष्टि एसपी गौरव उपाध्याय ने की है। जानकारी मिलने के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बम धमाके की यह वारदात हैलाकैंडी जिले के गुटगुटी में हुई है। इस घटना के बाद दोनों राज्यों के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस स्कूल में बम धमाका हुआ है यह स्कूल असम और मिजोरम की सीमा पर स्थित है जो फिलहाल कोरोना संकट के चलते बंद चल रहा था। रात के वक्त हुए धमाके के दौरान हालाकि स्कूल में कोई नहीं था। गौरतलब है कि बीते दिनों मिजोरम और असम राज्य के बीच सीमा विवाद को लेकर हिंसक संघर्ष हो गया था। इसमें असम पुलिस के 6 पुलिसकर्मी मारे गए थे। मिजोरम ने इसके बाद असम सीमा पर नाकेबंदी कर दी थी। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान भी इस सीमा विवाद को लेकर चर्चा की थी। इसके बाद पिछले ही दिनों 9 अगस्त से दोनों राज्यों के बीच वाहनों की आवाज आनी शुरू हुई है।