मीटिंग में सांसद ने की शर्मनाक हरकत- कप में किया....
हाई लेवल मीटिंग के दौरान सांसद गलत हरकत करते हुए पाए गए। संसद ने कप में ही पेशाब कर दिया।
नई दिल्ली। हाई लेवल मीटिंग के दौरान सांसद गलत हरकत करते हुए पाए गए। संसद ने कप में ही पेशाब कर दिया। यह हरकत अनजाने में थी या जानबूझकर इसकी पुष्टि कोई नहीं करता। लेकिन एक माह में दूसरी बार हाई लेवल मीटिंग में सांसद ने ऐसी हरकत की है। जिसकी वजह से सांसद ही नहीं बल्कि मीटिंग में जुड़े अन्य सदस्यों को भी शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है।
वेबसाइट डेली मेल के अनुसार कनाडा में हाई लेवल मीटिंग हो रही थी। सांसद डिजिटल मीटिंग के दौरान कैमरे के सामने ही कप में पेशाब करने लगे। यह हरकत देखकर मीटिंग में जुड़े सभी लोग सकते में रह गए और सभी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
कोरोना संक्रमण के कारण हाउस ऑफ कॉमंस की डिजिटल मीटिंग के दौरान कनाडा के सांसद विलियम अमोस की शर्मसार कर देने वाली हरकत सामने आई है। हालांकि एक माह पहले भी सांसद हाई लेवल मीटिंग में ऑन कैमरा न्यूड दिखे थे। इसके बाद यह दूसरी बार है, जब मीटिंग के दौरान सांसद ने ऐसी गलती की है। जिसकी वजह से वह सुर्खियों में है। हालांकि अब सांसद विलियम अमोस हाल में हुई हाई लेवल मीटिंग में ऑन कैमरा कॉपी में पेशाब करते हुए नजर आने के बाद माफी मांग रहे हैं और वे शर्मिंदगी भी महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पिछली रात हाउस ऑफ कॉमंस की कार्रवाई के दौरान मैंने एक सार्वजनिक काम किया है। मैंने मीटिंग के दौरान ही पेशाब कर दिया और बाद में मुझे एहसास हुआ कि मैं ऑन कैमरा था।
सफाई देते हुए सांसद विलियम ने कहा कि है यह सब अस्वीकार्य है। मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। हालांकि इस पूरे मामले में बवाल मचता देख संसद में सभी संसदीय पदों से इस्तीफा देने की बात कही है।
वही ट्विटर यूजर संसद की इस हरकत को माफी ने देने वाला भी कह रहे हैं। कुछ लोग सांसद को मूर्ख तक कह रहे हैं। कयूबैक से सांसद चुने गए थे। सांसद प्रधानमंत्री जस्टिन लूडो की लिबरल पार्टी के सदस्य है।