पैदा हुआ बिजली संकट-फैक्ट्रियों में काम बंद-पानी गर्म करने पर पाबंदी
लेकिन बिजली संकट की वजह से यहां पर एप्पल और टेस्ला जैसी कंपनियों में भी कामकाज बंद हो गया है
नई दिल्ली। छोटी छोटी सी बातों को लेकर विश्व के अन्य देशों को आंखें दिखाने वाले चीन को इस समय बिजली संकट की स्थिति झेलनी पड़ रही है। पूर्वाेत्तर इलाके में गहराये बिजली संकट के चलते कई बड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियों में काम रुक गया है। लोगों से घरों के भीतर पानी गर्म करने से लेकर ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपकरणों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई दी गई है। कई मॉल व दुकानें भी बिजली संकट के चलते बंद हो चुकी है।
विश्व के संपन्न देशों के रूप में खुद को प्रचारित करने वाले चीन के सामने खडे हुए बिजली संकट की वजह से लोगों को अनेक तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। निर्माताओं की बढ़ती मांग के बीच कोयला आपूर्ति के प्रभावित होने की वजह से चीन के भीतर बिजली संकट खड़ा हो गया है। चीन में पिछले काफी समय से कई बंदरगाह बंद है। ऐसे में मांग के अनुरूप देश के भीतर कोयले की आपूर्ति नहीं हो पाई है। यहां के पूर्वाेत्तर इलाके में तो बिजली का संकट इतना गहरा गया है कि कई बड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियों में कामकाज बंद कर दिया गया है। घरों के भीतर गरम पानी करने से लेकर ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपकरणों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। बिजली संकट की मार के चलते कई मॉल एवं दुकानें भी बंद हो चुकी है। दुनिया भर में बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चीन से ही सप्लाई किए जाते हैं। लेकिन बिजली संकट की वजह से यहां पर एप्पल और टेस्ला जैसी कंपनियों में भी कामकाज बंद हो गया है। ऐसे हालातों के बीच दुनिया भर में इनके बिजली संकट का असर पड़ने के आसार हैं।