आया भूकंप- दिल्ली से लेकर अफगानिस्तान तक हिली धरती- नुकसान..

रिक्टर स्केल पर थोड़ी देर पहले आए भूकंप की तीव्रता 6.1 होना बताई जा रही है।

Update: 2024-01-11 10:24 GMT

नई दिल्ली। राजधानी और एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोगों में दहशत पसर गई। डर के मारे कई इलाकों में लोग तुरंत घरों से बाहर की तरफ निकलकर भाग खड़े हुए। रिक्टर स्केल पर थोड़ी देर पहले आए भूकंप की तीव्रता 6.1 होना बताई जा रही है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज आए भूकंप की वजह से दिल्ली से लेकर अफगानिस्तान तक धरती बुरी तरह से हिल गई है। पाकिस्तान के पेशावर एवं इस्लामाबाद तथा रावलपिंडी होते हुए भूकंप के झटकों ने दिल्ली तक धरती को हिला कर रख दिया है।

दोपहर तकरीबन 2 बजकर 50 मिनट पर आए इस भूकंप के झटके लगते ही कई इलाकों में लोग दहशत के मारे तुरंत अपने घरों से निकलकर बाहर की तरफ भाग खड़े हुए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 होना बताई जा रही है।

उधर अमेरिकी जूलॉजिकल सर्वे का कहना है कि आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 थी। आज आया यह भूकंप इतना खतरनाक था कि अफगानिस्तान के कई इलाके बुरी तरह से हिल गए हैं। वहीं भूकंप के सको ने पाकिस्तान के पेशावर इस्लामाबाद और रावलपिंडी होते हुए भारत की राजधानी दिल्ली तक की धरती इसने हिला दी है।

Tags:    

Similar News