पुलिस पर आफत- अब यहां भी कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, हुई मौत
गुजरात के आणंद में पुलिस कांस्टेबल सड़क पर आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
नई दिल्ली। हरियाणा एवं झारखंड में पुलिस अफसरों को चेकिंग के दौरान डंपर और ट्रक से कुचलने की घटना के बाद गुजरात में भी चालक ने तेज रफ्तार ट्रक को चेकिंग करने के लिए सड़क पर खड़े कांस्टेबल के ऊपर सीधे ट्रक चढ़ा दिया और ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ट्रक से कुचले गए कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई है।
बुधवार को गुजरात के आणंद में पुलिस कांस्टेबल सड़क पर आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक को जब कांस्टेबल द्वारा जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाने के बजाय सीधे अपने ट्रक को चेकिंग कर रहे कांस्टेबल के ऊपर चढ़ा दिया। ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल के ऊपर सीधे ट्रक चढ़ाने के बाद चालक आगे जाकर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर दौडी पुलिस ने छोडे गये ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पुलिसकर्मी को कुचलकर फरार हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इससे पहले हरियाणा में डीएसपी को डंपर से कुचले जाने की घटना हुई थी। मंगलवार को चेकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने डीएसपी के ऊपर दम पर चढ़ा दिया था। डीएसपी सुरेंद्र सिंह खनन माफियाओं के खिलाफ छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंचे थे। इसी तरह झारखंड में भी अपराधियों द्वारा एक महिला पुलिस अफसर की पिकअप वैन से कुचलकर आज सवेरे हत्या कर दी गई है।