रविवार से दिल्ली की 'बेहद खराब' हवा में सुधार के आसार

राजधानी में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 दर्ज की गयी। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान सफर ने यह जानकारी दी

Update: 2021-11-20 07:44 GMT

नयी दिल्ली।" राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता निरंतर 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही। राजधानी में आज भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 361 दर्ज की गयी। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान (सफर) ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार रविवार से दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार होने का अनुमान है लेकिन उत्तरपश्चिम दिशा से तेज हवा के चलने से यह "खराब से मध्यम' श्रेणी में बना रहेगा। सफर के अनुसार, "खेतों में पराली जलाने की संख्या घटकर 1077 रह गयी है और दिल्ली का आज पीएम 2.5 रहा जो तीन प्रतिशत रहा है।"

राजधानी में आज सुबह करीब 11 बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 क्रमश: 'बेहद खराब' में 185 और 'खराब' श्रेणी में 302 थी। पीएम 10 के तुलना में पीएम 2.5 हमारे स्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरनाक माना जाता है।दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में पाया गया। अशाेक बिहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400, जहांगीरपुरी में 429, नरेला में 400, पंजाबी बाग में 402, रोहणी में 406 और विवेक विहार में 413 रिकॉर्ड किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार एनसीआर के फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 333, गाजियाबाद मं 351, गुरुग्राम में 338 और नोएडा में 411 के साथ बेहद खराब श्रेणी में पाया गया।

बोर्ड के अनुसार शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ''अच्छा'', 51 और 100 के बीच ''संतोषजनक'', 101 और 200 के बीच ''मध्यम'', 201 और 300 के बीच ''खराब'', 301 और 400 के बीच ''बेहद खराब'' तथा 401 और 500 के बीच को ''गंभीर'' श्रेणी में माना जाता है। प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने शहर में गैर आवश्यक सामान ला रहे ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और स्कूल तथा कॉलेज अगले आदेश तक बंद रखने समेत 10 दिशानिर्देश बुधवार को जारी किया था। प्रदेश सरकार ने रविवार तक शहर में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी है। अपने कर्मचारियों को रविवार तक घर से काम करने का भी आदेश दिया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी में शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आज सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत रही और दृश्यता में कम देखी गयी।


वार्ता

Tags:    

Similar News