अदालत का AAP को झटका- कोर्ट का MCD चुनाव टालने से इंकार
चुनाव को स्थगित करते हुए फिर से चुनाव कार्यक्रम निर्धारित करने की अपील की गई थी।
नई दिल्ली। शराब घोटाला के मामले को लेकर चारों तरफ से संकट में घिरी आम आदमी पार्टी को जोर का झटका लगा है, आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों ने अदालत में दायर अपनी उन याचिकाओं को वापस ले लिया है जिसमें दिल्ली नगर निगम के चुनाव को स्थगित करते हुए फिर से चुनाव कार्यक्रम निर्धारित करने की अपील की गई थी।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दक्षिणपुरी वार्ड से पार्षद प्रेम सिंह चौहान एवं डाबरी वार्ड से पार्षद तिलोत्तमा चौधरी ने अपनी उन याचिकाओं को वापस ले लिया है, जिसमें दिल्ली नगर निगम वार्ड समिति के इलेक्शन स्थगित करके फिर से चुनाव कार्यक्रम निर्धारित करने की अपील की थी।
हाई कोर्ट के यह संकेत देने पर कि वह किसी तरह की राहत देने की प्रति इच्छुक नहीं है, उसके बाद दोनों पार्षदों ने अपनी याचिकाएं वापस ले ली है।
आम आदमी पार्टी के पार्षदों की ओर से दाखिल की गई याचिकाओं में आरोप लगाया गया था कि 12 जोनल वार्ड समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के लिए प्रत्येक समिति से एक-एक सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एमसीडी की क्षेत्रीय स्तर की वार्ड समिति के चुनाव चार सितंबर को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त निर्धारित की गई है।