बॉस ने कराई अपनी जेब से हाफ मंथ लग्जरी ट्रिप- कर्मचारी हुए फैन

कोरोना काल के दौरान से घर से काम करना शुरू हो गया था और इस दौर में लोग कही भी घूम नही पा रहे थे

Update: 2022-07-21 11:34 GMT

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान से घर से काम करना शुरू हो गया था और इस दौर में लोग कही भी घूम नही पा रहे थे। जैसे-जैसे यह संकट दूर हुआ तो लोगों ने घूमना शुरू किया। एक कम्पनी के बॉस ने अपने कर्मचारियेां को अपनी पॉकेट मनी से दो सप्ताह के लिये ऐसी लग्जरी ट्रिप दी गई कि सभी कर्मचारी बॉस के फैन हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के सिड़नी शहर में मार्केटिंग कम्पनी के बॉस ने अपने कर्मचारियों हेतु बाली की ट्रिप की व्यवस्था अपनी रकम से की। इस ट्रिप में लगभग दो हफ्तों तक कर्मचारियों ने बहुत मनोरंजन किया। कम्पनी के कुछ कर्मचारियों ने एंजॉय के दौरान ली गई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की। बताया जा रहा है कि इस ट्रिप के वक्त लग्जरी होटल, बेहतर खाना, योगा और सुबह में घूमना, स्विमिंग पूल में नहाना भी मनोरंजन का हिस्सा रहा। इस दौरान कुछ कर्मचारी अपने लेपटॉप में काम करते नजर आये। उनका कहना है कि कोरोना काल के दौरान से उन्हें सिखाया गया है कि वह अब कहीं से भी कार्य कर सकते हैं।

कम्पनी के बॉस का कहना है कि पूरी एजेंसी के साथ वर्क करने, वार्ता करने और सहयोग करने के लिये यह सुपीरियर अनुभव रहा। उनका कहना है कि वह इस अनुभव का कभी नहीं भूलेंगे।

Tags:    

Similar News