अग्निपथ पर भारत बंद, चप्पे-चप्पे पर फोर्स, दिल्ली हो गई जाम

विरोध में कई संगठनों की ओर से बुलाये गये भारत बंद के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन को सरकार द्वारा अलर्ट मोड पर रखा गया है

Update: 2022-06-20 08:16 GMT

नई दिल्ली। सेना की अग्निपथ स्कीम के विरोध में कई संगठनों की ओर से बुलाये गये भारत बंद के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन को सरकार द्वारा अलर्ट मोड पर रखा गया है। बंद की वजह से दिल्ली-नोएडा, दिल्ली फ्लाईवे, मेरठ एक्सप्रेसवे, सराय काले खां, आनंद विहार, प्रगति मैदान और राजधानी दिल्ली के अन्य हिस्सों में बुरी तरह से चौतरफा यातायात जाम देखा गया है।

सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से सेना की नौकरियों में लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में कई संगठनों की ओर से आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। रेलवे की संपत्ति के नुकसान को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी को रेलवे द्वारा अलर्ट मोड पर रखा गया है। रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं द्वारा किए जा रहे आंदोलन की वजह से 181 मेल एक्सप्रेस तथा 348 यात्री रेल गाड़ियां एहतियातन रद्द कर दी गई है। 4 मेल एक्सप्रेस तथा छह पैसेंजर रेल गाड़ियों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है।


उधर नोएडा गेट पर लेकर जीआईपी मॉल तक जाम लगा हुआ है। महामाया पर यह जाम तकरीबन 2 किलोमीटर की लंबी दूरी तक पहुंच गया है। चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा- दिल्ली लिंक रोड पर लंबा यातायात जाम देखा गया है। वैसे भारत बंद के मद्देनजर पुलिस की ओर से जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं। जिस कारण गाड़ियों को रुकना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस समेत देश की अन्य विपक्षी पार्टियां भी छात्र संगठनों की ओर से बुलाये गये इस भारत बंद का समर्थन कर रही है। कांग्रेस की ओर से घोषणा की गई है कि इस योजना के विरोध में आज उसकी ओर से देशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News