राजधानी में एयरक्राफ्ट क्रैश-तीन पायलेट घायल
एक छोटा एयरक्राफ्ट नियमित उड़ान पर था। इसी दौरान एयरक्राफ्ट में कोई खराबी आ गई। परिणाम स्वरूप आसमान में उडान भर रहा एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
नई दिल्ली। उड़ान भर रहा एक छोटा एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 3 पायलट घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को एक छोटा एयरक्राफ्ट नियमित उड़ान पर था। इसी दौरान एयरक्राफ्ट में कोई खराबी आ गई। परिणाम स्वरूप आसमान में उडान भर रहा एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भोपाल के गांधी नगर के एसएचओ अरुण शर्मा ने बताया कि भोपाल के गांधीनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में शनिवार को एक छोटे एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से तीन पायलट घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए तीनों पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया है।