ट्रिपल मर्डर से मचा कोहराम- तीनों की बेरहमी के साथ की हत्या
सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी
नई दिल्ली। सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रहार कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। एक साथ तीन लोगों की हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची हडबडाई पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और हत्या आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर 31 में स्थित सीएनजी पंप के तीन कर्मचारियों की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी, जिनकी पहचान भूपेंद्र, पुष्पेंद्र एवं नरेश के रूप में की गई है। तीनों ही मृतक सीएनजी पंपकर्मी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। घटना सोमवार को तड़के हुई जब लोग ठीक से सोकर उठे भी नही थे। तीनों सीएनजी पंपकर्मियों और तीनों की बेरहमी के साथ धारदार हथियारों से काटकर हत्या की गई थी। एक साथ तीन लोगों की हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लिए और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश में जुट गई है। सीएनजी पंप के अलावा आसपास के अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। जिससे बदमाशों के करीब तक पहुंचा जा सके। पुलिस को वारदात के पीछे लूट की आशंका लग रही है। इस मामले को लेकर अभी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है।