डेढ़ करोड़ रु कीमत की नशीली दवाइयां बरामद- एक गिरफ्तार

एसएचओ हिरणमगरी दर्शन सिंह और डीएसटी द्वारा आरोपी कमलेश पटेल के मेडिकल स्टोर एवं किराए के गोदाम में छापा मारा गया।

Update: 2023-10-02 00:30 GMT

उदयपुर।  राजस्थान में हिरणमगरी थाना क्षेत्र में डीएसटी और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मेडिकल स्टोर और किराए के गोदाम में छापा मार करीब डेढ करोड रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि एसएचओ हिरणमगरी दर्शन सिंह और डीएसटी द्वारा आरोपी कमलेश पटेल के मेडिकल स्टोर एवं किराए के गोदाम में छापा मारा गया। मौके पर औषधि नियंत्रण अधिकारी कुलदीप सिंह यदुवंशी एवं नेहा बंसल को भी बुलाया गया।

टीम ने मेडिकल स्टोर और गोदाम से नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की 57 हजार 377 बोतल, 26 हजार 28 टेबलेट व कैप्सूल तथा 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी कमलेश पटेल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News