मोटी रकम लेकर दूसरों के स्थान पर वैक्सीन लगवाने का कारोबार- युवक गिरफ्तार

दूसरे के हकों के ऊपर डाका डालने की आदत लोगों को इस कदर पड़ती जा रही है कि एक युवक ने मोटी रकम लेकर उनके हिस्से की वैक्सीन खुद को लगवाने का कारोबार शुरू कर दिया।

Update: 2021-12-23 06:42 GMT

नई दिल्ली। दूसरे के हकों के ऊपर डाका डालने की आदत लोगों को इस कदर पड़ती जा रही है कि एक युवक ने मोटी रकम लेकर उनके हिस्से की वैक्सीन खुद को लगवाने का कारोबार शुरू कर दिया। बेल्जियम में 8 बार कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद जब एक युवक 9वीं मर्तबा वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचा तो पहचान लिए जाने पर उसे गिरफ्तार करा दिया गया।

दरअसल पश्चिमी यूरोप के देश बेल्जियम की दो लाख की आबादी वाले शहर शार्लरॉय में एक युवक ने लोगों से पैसे लेकर उनके बदले खुद को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाने का कारोबार चला रखा था। आरोपी युवक ऐसे लोगों के साथ संपर्क करता था, जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लगवाए बगैर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट चाहिए होता था। ऐसे लोगों से वह मोटी रकम लेकर उनके स्थान पर खुद वैक्सीन लगवाने के लिए सैंटर पर चला जाता था। 8 बार दूसरों के स्थान पर खुद को वैक्सीन लगवा चुका युवक जब एक व्यक्ति से मोटी रकम लेकर नौवीं बार उसके हिस्से की वैक्सीन खुद को लगवाने के लिए पहुंचा तो वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को कोरोना के बचाव की वैक्सीन लगा रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे पहचान लिया। युवक से जब पूछताछ की गई तो वह वहां से सरकने का प्रयास करने लगा, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बेल्जियम पुलिस ने आरोपी के अलावा उन लोगों के नामों का भी खुलासा नहीं किया है, जिन्होंने आरोपी को वैक्सीन लगवाने के बदले पैसे दिए हैं। ज्यादा मात्रा में वैक्सीन लगवाने के बाद भी आरोपी के शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है।



 


Tags:    

Similar News