रिश्वतखोर दरोगा घूस लेते पकड़ा- चौकी से खींचकर गाड़ी में डाला- भागने...

दुष्कर्म के मामले में 10000 रुपए की रिश्वत लेकर फील गुड की कोशिश करने वाले दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए..

Update: 2023-11-05 05:23 GMT

लखनऊ। दुष्कर्म के मामले में 10000 रुपए की रिश्वत लेकर फील गुड की कोशिश करने वाले दरोगा को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते हुए दबोच लिया। पूरी ताकत के साथ दरोगा टीम के चंगुल से छुटकर भागने की कोशिश करता रहा‌। बड़ी मुश्किल से चार-पांच लोग रिश्वतखोर दरोगा को चौकी से खींचकर गाड़ी तक ले गए और धक्का देकर अंदर डाल लिया ।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर घूसखोर दरोगा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी लखनऊ के बंथरा थाने की हरौनी चौकी के दरोगा का होना बताया जा रहा है।

देवरिया के रहने वाले दरोगा को कुछ दिन पहले ही हरौनी चौकी का प्रभारी बनाया गया था। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक नुरुल हुदा खान के पास बुद्धेश्वर के रहने वाले होटल मालिक विनोद कुमार ने चौकी इंचार्ज दरोगा के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

शनिवार की देर शाम रिश्वतखोर दरोगा ने होटल कारोबारी विनोद को पैसे लेकर बुलाया था, जैसे ही होटल कारोबारी दरोगा को पैसे देने के लिए चौकी के अंदर गया, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम भी अपनी फील्डिंग सजाते हुए वहां पर इर्द-गिर्द सेट हो गई।

Full View

जैसे ही दरोगा ने होटल कारोबारी से 10000 रुपए की रिश्वत ली, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। दरोगा को जब साथ चलने के लिए कहा गया तो वह हैकडी दिखाते हुए रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बावजूद टीम के साथ जाने को तैयार नहीं हुआ। एंटी करप्शन टीम के सदस्य रिश्वतखोर दरोगा को खींचकर चौकी से बाहर ले गए। इस दौरान वह खुद को छुड़ाकर भागने की लगातार कोशिश करता रहा। लेकिन एंटी करप्शन की टीम दरोगा के ऊपर भारी पड़ी और उसे धक्का देकर अपनी गाड़ी में डाल लिया।

Tags:    

Similar News