बार और बेंच के बीच हुई मीटिंग- अधिवक्ताओं ने रखी अपनी समस्याएं
नवनिर्मित जीएसटी कार्यालय में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए कक्ष की व्यवस्था करने की मांग की गई।
मुजफ्फरनगर। बेंच और बार के बीच जीएसटी कार्यालय राज्य कर विभाग मे बैठक संपन्न हुई, जिसमें विभाग की ओर से जॉइंट कमिश्नर कार्यपालक सांत्वना गौतम ओर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं ने मुजफ्फरनगर जीएसटी विभाग की ओर से आ रही समस्याओं से अवगत कराया इसमें मुख्य रूप से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आसान बनाने, जीएसटी पोर्टल की तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु मुजफ्फरनगर सेंटर पर तकनीकी सहायता टीम का गठन किया जाए, नियमित समय पर बार और बेंच के बीच में मीटिंग का आयोजन करना, ब्याज माफी योजना के अंतर्गत अभी तक विभाग द्वारा एसपीएल5 जारी नहीं किया यथाशीघ्र जारी किया जाए, रिफंड प्रक्रिया को तेजी किया जाए, धारा 61 के संबंध में सुनवाई जल्दी होनी चाहिए, जनपद में सिब इकाई द्वारा मारे जा रहे छोटे व्यापारियों पर छापे का भी विरोध किया। इसके अलावा मुजफ्फरनगर में जीएसटी कार्यालय का निर्माण शामली बाईपास पर प्रस्तावित है नवनिर्मित जीएसटी कार्यालय में अधिवक्ताओं को बैठने के लिए कक्ष की व्यवस्था करने की मांग की गई।
बैठक में अध्यक्ष शलभ कौशिक, महासचिव असगर मेंहदी, आरके शर्मा, लक्ष्मण सिंह, सलिल वत्स, रोहतास करनवाल, मुकेश कुमार ढींगरा, रवि शंकर अग्रवाल, अभिलाष कुमार, अंकुर मैनी, प्रवीण कुमार, नमन मित्तल, दीपक कुमार शर्मा, शहजाद आलम, कृष्ण कुमार नीरज पाल, मनीष कुमार गुप्ता विकास वत्स, नीतिश गुप्ता, जसवीर सिंह सुधीर कुमार तायल, बृजमोहन, डॉक्टर मोहम्मद तसलीम, हरीश अरोड़ा, अभिनव त्यागी, नवीन गोयल, जावेद सिद्दीकी, अमित कुमार, प्रवीण कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे हैं।