खाने के बिल को लेकर बवाल-कुर्सी मेज व शीशे तोड़े- दौड़ा दौड़ाकर..
। रेस्टोरेंट पर खाना खाने के बाद थमाये गए बिल के पैसों को लेकर हुए विवाद में लाठी डंडों से लड़कों ने होटल पर हमला बोल दिया।
गाजियाबाद। रेस्टोरेंट पर खाना खाने के बाद थमाये गए बिल के पैसों को लेकर हुए विवाद में लाठी डंडों से लड़कों ने होटल पर हमला बोल दिया। कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और कुर्सी मेज तथा शीशे चटका दिए। खाना खा रहे लोगों में इससे भगदड़ मच गई। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जनपद के नंदीग्राम थाना क्षेत्र के अपनी रसोई रेस्टोरेंट पर मीनू त्यागी, राजदीप और रवि शर्मा आदि आठ लोग शराब के नशे में खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पर पहुंचे थे।
आठों युवकों ने जमकर खाया और खाने का बिल जब ₹900 आया तो लड़कों ने उसे अधिक बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। होटल मालिक ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए संचालक को जान से मारने की धमकी दी।
मौके पर मौजूद एक अन्य सोनू त्यागी ने दोनों पक्षों में समझौता कर दिया। इसके बाद युवक वहां से चले गए। बाद में बाईकों पर सवार होकर पहुंचे लड़कों ने रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो लड़कों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
होटल में तोड़फोड़ एवं हंगामा होते देख रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों में भगदड मच गई। डर की वजह से बच्चे एवं महिला चीखते चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
नंदग्राम एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया है कि रेस्टोरेंट के संचालक की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो लोग अभी तक हिरासत में लिए गए हैं।