नहाते समय गंगा नदी में डूबे तीन मुस्लिम बच्चों की पंडा ने बचाई जान- दो की तलाश..

शनिवार को दोपहर तकरीबन 1:00 बजे डीएसएन रोड स्थित मोहम्मदिया मस्जिद के पास रहने वाले एबी नगर निवासी पांच किशोर गंगा स्नान करने के लिए नदी पर पहुंचे थे।;

Update: 2025-06-07 12:42 GMT

उन्नाव। ईद उल अजहा के मौके पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे पांच किशोर पानी में डूब गए। रेलवे गंगा पुल के नीचे हुई इस घटना में स्थानीय पंडा ने तुरंत हरकत में आते हुए तीन किशोरों को बचा लिया। दो किशोर अभी लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है।

शनिवार को दोपहर तकरीबन 1:00 बजे डीएसएन रोड स्थित मोहम्मदिया मस्जिद के पास रहने वाले एबी नगर निवासी पांच किशोर गंगा स्नान करने के लिए नदी पर पहुंचे थे।

12 वर्षीय अनस, 14 वर्षीय समीर, 12 वर्षीय अहद, 13 वर्षीय असद और 14 वर्षीय महबूब आलम जिस समय गंगा में डुबकियां लगा रहे थे तो इसी दौरान अनस और समीर गहरे पानी में चले गए।

जब वह दोनों डूबने लगे तो तीन अन्य किशोर मदद के लिए चिल्लाते हुए नदी में कूद गए। पांच बच्चों को डूबता देख घाट पर मौजूद एक पंडा ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर असद, अहद और महबूब को बचा लिया, जबकि अनस और समीर को नहीं बचाया जा सका।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। पुलिस के मुताबिक नहाते समय पानी में लापता हुए दोनों किशोर चचेरे भाई है।



Tags:    

Similar News