डॉ अंबेडकर बोर्ड पर गुटखा थूकने पर बवाल- धरने पर बैठे लोगों को..

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बोर्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा गुटखा खाकर उसकी पीक फेंके जाने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया है।

Update: 2025-12-15 10:21 GMT

मेरठ‌। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बोर्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा गुटखा खाकर उसकी पीक फेंके जाने के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताते हुए जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों को काबू में कर लिया है।

सोमवार को जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड के पास सिंधवली गांव मे प्रवेश द्वार पर लगे जाटव चौक पर के डॉक्टर अंबेडकर का चित्र बने बोर्ड पर किसी व्यक्ति ने गुटखा खाकर थूक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही समाज के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे और बोर्ड पर गुटखा थूकने को डॉक्टर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

हंगामे की जानकारी मिलते ही कंकरखेड़ा थाना प्रभारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पब्लिक को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की। पुलिस के सामने ग्रामीणों ने जय भीम का नारा बुलंद किया और इसी बीच भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर धरना देते हुए बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हरकत जानबूझकर की गई है क्योंकि पहले भी बोर्ड पर ऐसी ही हरकतें की जा चुकी है, भीड़ ने आरोपी की पहचान जब उमर के रूप में की तो मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गया।

इसके बाद धरने पर बैठे लोगों ने डिमांड उठाई कि आरोपी को पकड़कर उसी से बोर्ड साफ कराया जाए‌। स्थिति को देखते हुए आसपास के थानों से फोर्स को बुलाया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, पुलिस का कहना है कि आरोपी द्वारा बोर्ड पर थूकने की पुष्टि होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News