MG पब्लिक स्कूल की छात्राओं का डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Update: 2025-12-15 11:30 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के प्रतिष्ठित एमजी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी नृत्य कला प्रतिभा का जोरदार लोहा बनवाया और विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवारों का भी नाम रोशन किया।

जिला मुख्यालय के सर्कुलर रोड पर स्थित एमजी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई दसवीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय गायन एवं नृत्य खेल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवारों का भी नाम रोशन किया। एमजी पब्लिक स्कूल की तीन छात्राओं ने सोलो डांस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल किये। इस प्रदर्शन के आधार पर इन तीनों छात्राओं को अब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तरीय डांस प्रतियोगिता के लिए चयनित भी किया गया है।

एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत के तत्वावधान में आयोजित 10वीं उत्तर प्रदेश राज्य गायन एवं नृत्य खेल चैंपियनशिप में एम.जी. पब्लिक स्कूल की तीन होनहार छात्राओं ने सोलो डांस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए। छात्राओं की इस उपलब्धि से विद्यालय परिसर में खुशी और गर्व का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की कक्षा 2 की छात्रा समृद्धि त्यागी ने 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं कक्षा 6 की छात्रा प्राक्षी चौधरी तथा आरोही ने 10 से 13 वर्ष आयु वर्ग श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किए।

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। उनकी लगन और प्रतिभा अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के साथ ही तीनों विजेता छात्राओं का चयन आगामी जनवरी माह में कोलकाता में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता के लिए किया गया है। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने तीनों छात्राओं को विद्यालय प्रांगण में करतल ध्वनि के बीच सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Tags:    

Similar News